टेरर फंडिंग मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद अलगाववादी नेता यासीन मलिक की पत्नी सुर्खियों में हैं. उनकी पत्नी मुशाल हुसैन जल्द ही पाकिस्तान की अंतरिम सरकार में मंत्री बनने जा रही हैं. पाकिस्तानी नागरिक मुशाल यासीन मलिक से 20 साल छोटी हैं और उन्हें पाक कैबिनेट में अहम पद मिलने जा रहा है.2009 में यासीन से निकाह करने वाली मुशाल मानवाधिकारों पर पाकिस्तान के केयरटेकर प्रधानमंत्री अनवर उल हक ककार की विशेष सहायक होंगी.