चुनाव पाकिस्तान में हैं और हम उसे हिंदुस्तान में क्यों दिखा रहे हैं? आप उसे क्यों देखें? ये सवाल आपके मन में उठ सकते हैं. दरअसल, हमारे लिए पाकिस्तान के चुनाव को देखना और समझना इसलिए ज़रूरी है, क्योंकि पड़ोसी मुल्क में जो होने वाला है, उसका असर हमारे मुल्क पर भी पड़ेगा. क्योंकि पाकिस्तान के चुनावी इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब न सिर्फ आतंकी खुलकर राजनीति कर रहे हैं, बल्कि चुनावी मैदान में हाथ आज़मा कर प्रधानमंत्री बनने तक का ख्वाब भी पाले बैठे हैं. तो आइये जानते हैं इस बार पाकिस्तान के चुनाव में कितने आतंकी मैदान में हैं.