scorecardresearch
 
Advertisement

Pakistan: India से Sugar और Cotton के आयात पर Imran Khan Government का यू-टर्न

Pakistan: India से Sugar और Cotton के आयात पर Imran Khan Government का यू-टर्न

भारत से चीनी निर्यात करने के इमरान सरकार के फैसले का पाकिस्तान में गुड़-गोबर हो गया है. इमरान खान ने भारत से ट्रेड शुरु करने के रास्ते पर बढ़ने से पहले ही यू-टर्न ले लिया है. दरअसल, पाकिस्तान ने कश्मीर में धारा-370 हटाए जाने के विरोध में भारत से सामान निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था. लेकिन इमरान सरकार ने पाकिस्तान में चीनी और कपास की कमी को पूरा करने के लिए भारत से इन दोनों चीजों के निर्यात को मंजूरी दे दी थी. तब लगा था कि इमरान खान महंगाई से जूझती अपनी गरीब जनता को कश्मीर और भारत से दुश्मनी से ऊपर रखते हैं. लेकिन अब इमरान खान का असली चेहरा सामने आ गया है. इमरान खान के इस यूटर्न की पूरी इनसाइड स्टोरी देखिये.

Advertisement
Advertisement