पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ आतंकवाद निरोधी कानून के तहत केस दर्ज किया गया है. इमरान पर अशांति फैलाने और लोगों के बीच दहशत पैदा करने का आरोप लगाया गया है. एफआईआर में अतिरिक्त सेशन जज और दो पुलिस अधिकारियों को धमकी देने का भी आरोप है. इमरान के भाषण के लाइव प्रसारण पर पहले ही रोक लगाई जा चुकी थी. बीती रात इमरान रावलपिंडी के लियाकत बाग मैदान में एक रैली को संबोधित कर रहे थे.
An FIR has been filed against former Pakistan Prime Minister Imran Khan under the Anti-Terrorism Act (ATA). Imran Khan was booked for threatening a judge and two top officials while addressing a rally in Islamabad. Watch this video.