पाकिस्तान में इस वक्त सत्ता की जंग छिड़ी है. पाकिस्तान की सत्ता में जिस तरह समीकरण बदल रहे हैं उसे देखकर लगता है कि सियासत की पिच पर इमरान खान बोल्ड होने वाले हैं. 25 मार्च से पाकिस्तान में संसद सत्र शुरू होने वाला है अब देखना ये है कि इमरान के 24 सांसद इमरान के लिए आफत खड़ी करेंगे या लाएंगे राहत. इमरान खान पर दवाब बनाने के पहले पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने इस्लामाबाद में होने वाले ओआईसी के शिखर सम्मेलन को रोकने की धमकी दी थी. वहीं, इमरान सरकार के गृहमंत्री शेख राशिद ने बिलावल भुट्टों और विपक्ष के नेताओं को सबक सिखाने का ऐलान कर दिया है और साफ- साफ शब्दों में कहा कि अगर ओआईसी के शिखर सम्मेलन को रोकने की कोशिश की तो विपक्ष के नेताओं की चीखें निकल जाएंगी. देखें ये वीडियो.
In the wake of the parliamentary session ahead in Pakistan, PM Imran Khan's party, which has 155 seats in the lower house seems to fall short of the 172 needed to retain power without the coalition partners and the dissidents. As per the sources, many lawmakers from Imran Khan's ruling party have withdrawn their support for him ahead of a no-confidence vote. Watch this video for complete details.