आतंकियों की पनाहगाह बना पाकिस्तान कंगाली की कगार पर पहुंच चुका है. चाहे उसकी सेना हो या फिर राजनीतिक नेतृत्व, हर किसी का ध्यान आतंकी बनाने, उन्हें बचाने और उन्हें आगे बढ़ाने पर ही रहता है. इसका नतीजा ये हुआ है कि पाकिस्तान आर्थिक मोर्चे पर पूरी तरह बर्बाद हो रहा है. दिवालिया होने से बचने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से लाखों डॉलर पाने की एवज में बीती रात उसके हुक्मरानों ने ऐसा हुक्म जारी किया कि देश में हाहाकार मच गया है. पेट्रोल और डीजल के दामों में 30 रुपये की बढ़ोत्तरी करने के बाद क्या है पड़ोसी मुल्क के हालात, गौरव सावंत के साथ देखिए ये खास रिपोर्ट.