पाकिस्तान में रोटी खाना एक हसीन सपने जैसा हो चला है. आटा इतना मंहगा है कि लोग तौबा तौबा कर रहे हैं. हालात ये है कि कराची में खैरात का आटा बंटने के दौरान भगदड़ मच गई. आटा इतना मंहगा है कि जान जैसे सस्ती हो चली है. पीएम शहबाज को मुल्क आटे का वादा याद दिला रही है. लेकिन अब तो ये मुल्क रमजान में बेहाल है ईद का ना जाने का क्या होगा.