इमरान खान लगातार पाकिस्तानी फौज के खिलाफ आग उगल रहे हैं. उन्होंने फौज के प्रवक्ता मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी को आड़े हाथों लिया. इमरान ने कहा कि जब वो पाकिस्तान का नाम दुनिया में ऊंचा कर रहे थे तब ISPR के चीफ पैदा भी नहीं हुए थे.
Imran Khan is continuously slamming the on Pakistani army. He took on the spokesman of the army, Major General Ahmed Sharif Chaudhary. Imran said that when he was raising the name of Pakistan in the world, then the chief of ISPR was not even born.