scorecardresearch
 
Advertisement

पाकिस्तान: तोशाखाना लूट मामले में इमरान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी से पूछताछ!

पाकिस्तान: तोशाखाना लूट मामले में इमरान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी से पूछताछ!

महंगाई की मार से जूझ रहे पाकिस्तान को इमरान खान से निपटना भी मुश्किल पड़ रहा है. अब इमरान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी को तोशाखाना मामले में पाकिस्तान की एजेंसी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. इस बीच इमरान खान की कल लाहौर में बड़ी रैली होने वाली है. दूसरी तरफ इमरान दस साल पुराने वाले दांव से शहबाज को पटकने की फिराक में हैं.

Imran Khan's third wife Bushra Bibi has been called for questioning by Pakistan's agency in the Toshakhana case. Meanwhile, a big rally of Imran Khan is going to be held in Lahore tomorrow. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement