पाकिस्तान बंट चुका है. जमीन पर हक को लेकर तो पाक सरकार तालिबान के इलाके में पहले ही हार चुकी थी, अब स्वात में शरिया के समझौते को लेकर पाकिस्तान में फिर मचा है संग्राम और ये संग्राम है सरकार में ही. फैसले को लेकर जरदारी और गिलानी में मानों ठन सी गई है.