स्वात में तालिबान के सामने पहले ही घुटने टेक चुका है पाकिस्तान. अब एक एक कर उनकी मांगे मानी जा रही हैं. उनका कानून लागू किया जा रहा है. इसके तहत स्वात वैली में नमाज़ के दौरान दुकाने बंद रहेंगी और फिल्मों की सीडी और डीवीडी की बिक्री पर भी रोक लगेगी.