लगता है पाकिस्तान को ड्रोन मेनिया हो गया है. तभी तो वो अपने दम पर मानव रहित विमान बनाने में जुट गया है. पहले तो वो अमेरिका से ड्रोन की टेक्नोलॉजी मांगता रहा. बड़ी मिन्नतों के बाद भी दाल नहीं गली, तो पाकिस्तान ने दूसरा जुगाड़ कर लिया. इटली की एक कंपनी से सौदा करके उसने ड्रोन पर काम शुरू कर दिया है.