scorecardresearch
 
Advertisement

कराची हमला: पुलिसवालों की लिबास में पहुंचे थे आतंकी, ग्रेनेड भी बरामद! देखें VIDEO

कराची हमला: पुलिसवालों की लिबास में पहुंचे थे आतंकी, ग्रेनेड भी बरामद! देखें VIDEO

पाकिस्तान के सिंध प्रांत की राजधानी कराची से आज एक बड़ी खबर आयी है. कराची में स्थित स्टॉक एक्सचेंज की बिल्डिंग पर आतंकी हमला हुआ है. इस आतंकवादी हमल में 5 लोगों की मौत की खबर सामने आई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. पाकिस्तान के एआरवाई समाचार के अनुसार चार आतंकियों को पाकिस्तानी रेंजर्स और सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. पुलिसवालों की लिबास में पहुंचे थे आतंकी. देखें वीडियो.

All four terrorists who attacked the Pakistan Stock Exchange in Karachi have been killed. The four terrorists launched a grenade attack at the main gate and entered the building after opening fire. Five have been killed and three have been injured in the attack. Reports suggest militants were wearing police uniforms. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement