scorecardresearch
 
Advertisement

पाकिस्तान: लाहौर में सूफी दरगाह के पास धमाका, 4 लोगों की मौत

पाकिस्तान: लाहौर में सूफी दरगाह के पास धमाका, 4 लोगों की मौत

पाकिस्तान के लाहौर स्थित दाता दरबार दरगाह के बाहर बड़ा धमाका हुआ है, जिसमें अब तक 4 लोगों के मारे जाने की खबर है, जिनकी पहचान पाकिस्तान पंजाब पुलिस के एलीट फोर्स के कमांडो के रूप में हुए है. इसके अलावा 19 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. इस हादसे में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है. दाता दरबार सूफी दरगाह है. इस आत्मघाती हमले में घायल हुए लोगों को मयो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 7-8 घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है. इस हमले के बाद दाता दरबार को चारो ओर से घेर लिया गया है. साथ ही दाता दरबार को बंद कर दिया गया. जायरीनोंं को दाता दरबार नहीं जाने की सलाह दी गई है.

An explosion close to a major Sufi shrine in the eastern Pakistani city of Lahore caused several casualties on Wednesday, officials said. According to AP, the bomb targeted security personnel stationed near the shrine. Four people have died so far. The blast took place close to the Data Darbar, one of the largest shrines in South Asia, and several people including police officers had been wounded, Punjab province police spokesman Nayab Haider told Reuters.

Advertisement
Advertisement