यूएन में पाकिस्तान की प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने एक महिला की तस्वीर दिखाई, जिसके चेहरे पर जख्म के ढेर सारे निशान थे. इसे मलीहा लोधी ने भारतीय लोकतंत्र का असली चेहरा बताया. लोधी के मुताबिक भारत मानवाधिकार का दमन करता है. लेकिन, मलीहा लोधी ने भारत पर आरोप लगाने के लिए जिस लड़की की तस्वीर का इस्तेमाल किया, वो 17 साल की लड़की राव्या अबू जोम की है. लड़की की तस्वीर तब खींची गई थी, जब वो गाजा शहर के शिफा अस्पताल में भर्ती थी.