अमेरिकी सिनेटर जॉन केरी की अध्यक्षता वाली अटलांटिक काउंसिल की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के हालात बद से बदतर हो चुके हैं और वहां के सेनाप्रमुख जनरल कियानी के इस बयान के बावजूद कि वो सियासत में दखल के खिलाफ हैं, पाकिस्तान में एक बार फिर हो सकता है तख्तापलट.