भारत में एक फिटनेस चैलेंज छाया हुआ है. हालांकि 2 साल पहले पाकिस्तान के एक मंत्री ने भी इस तरह का फिटनेस चैलेंज दिया था. मंत्री का नाम मोहम्मद बक्स महर (Mohammad Bux Mahar) है. मोहम्मद बक्स महर 2016 में इस चैलेंज की शुरुआत पाकिस्तान में की थी.