तालिबान की जीत में पाकिस्तानी आतंकवादियों की बात खुलकर सामने आ चुकी है. PoK से आई तस्वीरों ने इस आशंका को सच साबित किया जिसमें अफगानिस्तान से लौटे आतंकवादियों का स्वागत हवाई फायरिंग के जरिए किया गया. इसीलिए जानकार मान रहे हैं कि मोदी- बाइडेन की होने वाली बैठक में अफगानिस्तान का मुद्दा हावी रह सकता है. वैसे भी प्रधानमंत्री से लेकर जो बाइडेन तक आतंकवाद के मुद्दे को अलग अलग मंचों से गंभीर बता चुके हैं. अफगानिस्तान में तालिबान की जीत ने पाकिस्तान और उसके आतंकवादियों के हौसलों को बुलंद कर दिया है जिससे नियंत्रण रेखा पर PoK की तरफ से घुसपैठ बढ़ गई है.