पाकिस्तान में 11 विपक्षी दलों के गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट ने इमरान खान सरकार के जाने का वक्त तय कर दिया है. बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने कहा है कि जनवरी में इमरान खान को अपने घर जाना होगा. रैली में उमड़ी भीड़ बहुत कुछ कह रही है. ऐसा लगता है कि लोग इमरान खान और उनकी सरकार से इतना तंग आ चुके हैं कि उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण का डर भी नहीं रहा. पीडीएम में शामिल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो ने इमरान सरकार के जाने का वक्त भी मुकर्रर कर दिया. देखें वीडियो.
Pakistan's top political parties hold a massive anti-government rally in Peshawar on Sunday. Pakistan Democratic Movement (PDM), an 11-party opposition alliance holds a rally despite the Imran Khan government refusing permit. Watch the video to know more.