scorecardresearch
 
Advertisement

Imran Khan की सत्ता पर छाया सियासी संकट, जान‍िए इसकी ख़ास वजहें

Imran Khan की सत्ता पर छाया सियासी संकट, जान‍िए इसकी ख़ास वजहें

पाकिस्तान से आजकल जो सिग्नल आ रहे हैं वो इमरान खान के लिए बहुत बुरे साबित हो सकते हैं. सवाल ये है कि क्या इमरान खान की कुर्सी अब चंद दिनों की मेहमान है? ISI चीफ की नियुक्ति पर पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल बाजवा और इमरान खान के बीच जो टकराव हुआ है, क्या उसकी वजह से इमरान की कुर्सी खतरे में आ गई है? पाकिस्तानी मीडिया में ऐसे सवाल ट्रेंड कर रहे हैं. हालत ये है कि पाकिस्तान की संसद से लेकर सड़क तक सत्ता विरोधी हवाएं बहुत तेज़ी से चल रही हैं, जिसमें इमरान ख़ान की सत्ता कभी भी उड़ सकी है. सबसे पहले आप इमरान ख़ान पर आए इस सियासी संकट की कुछ ख़ास वजहों को समझिये.

Dark clouds are hovering over the government of Pakistani PM Imran Khan. It is being said that there is a possibility of withdrawal of support from other parties to the government of Pakistani PM Imran Khan. There is also a tussle over the name of the ISI chief. Inflation is increasing rapidly in Pakistan. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement