scorecardresearch
 
Advertisement

'फोन नहीं करते बाइडेन', देखें America की अनदेखी से क्यों परेशान हैं इमरान खान

'फोन नहीं करते बाइडेन', देखें America की अनदेखी से क्यों परेशान हैं इमरान खान

जो बाइडेन के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद पाकिस्तान में उनके फोन कॉल का इंतजार महीनों से हो रहा है. लेकिन तालिबान को लेकर जिस तरह से पाकिस्तान की पोल खुली है उससे लगता है कि ये इंतजार लंबा खिंच सकता है क्योंकि अमेरिका तालिबान से दोस्ती करके अमेरिकी मदद की नौटंकी करने वाले पाकिस्तान से रिश्तों की समीक्षा करने जा रहा है. अमेरिका अफगानिस्तान से निकलने में हुई अपनी बेइज्जती के लिए पाकिस्तान को कसूरवार मानता है. तालिबान की सरकार में पाकिस्तान की छाप ने उसके इस शक को और भी गहरा कर दिया है. ये सब जानते हुए भी इमरान खान की ख्वाहिशें बहुत बड़ी हैं और वो अमेरिका से भारत की तरह का बराबरी का रिश्ता चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement