पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने विपक्ष को सीधी चेतावनी दी है. इमरान ने कहा कि वो अपना कार्यकाल पूरा करेंगे और अगर उन्हें जबरन पद छोड़ने को मजबूर किया गया तो वो ज्यादा खतरनाक साबित होंगे. इतना ही नहीं इमरान ने विपक्ष की कोई भी बात मानने से इनकार कर दिया. बता दें कि पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) 23 मार्च को सरकार के खिलाफ जुलूस निकालने वाली है. इस को लेकर पाकिस्तान पीएम ने कहा कि यह कदम विफल हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर मैं सड़कों पर आ गया तो विपक्ष को छिपने की कोई जगह नहीं मिलेगी. देखिए.
Prime Minister of Pakistan, Imran Khan on Sunday warned the Opposition parties that he would be more dangerous if they forced him to step down as he ruled out granting any concession to them. Watch this video to know what Imran Khan said.