पाकिस्तान में क्या अब शहबाज सरकार के लिए बड़ी मुसीबत बन चुके हैं इमरान खान ? दरअसल इमरान खान की ओर से शहबाज सरकार पर दबाव बनाने के लिए हकीकी आजादी मार्च का आगाज किया गया और इस हकीकी मार्च में नजारा ऐसा था कि सड़कों से लेकर आसपास की छतों तक पर सिर्फ और सिर्फ इमरान समर्थक नजर आ रहे थे. उम्मीद के मुताबिक समर्थन मिलने से इमरान खासा उत्साहित नजर आए. एक तरफ पाकिस्तान में ये सब चल रहा है तो दूसरी ओर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री चीन की ओर निकल गए हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग को लगातार तीसरी बार शीर्ष पद पर निर्वाचित होने पर बधाई देने के लिए दो दिवसीय दौरे पर बीजिंग पहुंच रहे हैं. देखें वीडियो.