scorecardresearch
 
Advertisement

इमरान खान का जाना तय, इन 5 किरदारों ने रचा पाकिस्तानी पीएम के खिलाफ 'चक्रव्यूह'

इमरान खान का जाना तय, इन 5 किरदारों ने रचा पाकिस्तानी पीएम के खिलाफ 'चक्रव्यूह'

इमरान खान के लिए मुश्किल की घड़ी कैसे आयी, क्यों आज इमरान का सिंघासन डोलता हुआ दिखाई दे रहा है. क्यों आज इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव की परीक्षा में फेल होते दिखाई दे रहे हैं. इमरान को पाकिस्तान की सत्ता से बेदखल करने के पीछे 5 बड़े किरदार कौन कौन से हैं. और कैसे इन 5 किरदारों ने इमरान खान के खिलाफ़ सियासत का ऐसा चक्रव्यूह रचा कि वो बुरी तरह से फंस गए. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की बेटी और पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष हैं, मरियम लगातार इमरान खान के खिलाफ हमलावर रहीं. उन्होंने पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री उस्मान बजदर को हटाने पर इमरान खान को निशाने पर लिया और इमरान पर तगड़ा प्रहार करते हुए कहा कि आपने अपनी जान बचाने के लिए अपने सबसे भरोसेमंद साथी को पानी में डुबो दिया.

What are the 5 big characters behind the ouster of Imran from the power of Pakistan? And how these 5 characters created such a maze of politics against Imran Khan that he got trapped badly.

Advertisement
Advertisement