संकट में फंसे इमरान खान को भारत याद आया है. अविश्वास प्रस्ताव के संकट के बीच इमरान ने खुलेआम भारत की विदेश नीति की तारीफ की है. दरअसल, इमरान खान पर दवाब बनाने के लिए पहले पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने इस्लामाबाद में होने वाले ओआईसी के शिखर सम्मेलन को रोकने की धमकी दी थी ताकि इमरान सरकार की इंटरनेशनल बेइज्जती की जाए लेकिन जिस तरह इमरान सरकार ने बिलावल भुट्टो जरदारी को सबक सिखाने की धमकी दी इससे पीपीपी ने ये यू टर्न ले लिया. जानकर कह रहे कि कि पाकिस्तान की सत्ता का मैच इमरान के हाथों से निकलता दिखाई दे रहा है. इमरान सरकार की 179 सांसदों वाली टीम से 24 सांसद बगावत करके टीम से बाहर जाना चाहते हैं. देखें पूरी रिपोर्ट.
The political crisis has deepened again in Pakistan. Prime Minister Imran Khan's chair is in danger and the opposition is bringing a no-confidence motion against him. The opposition has united on the no-confidence motion to be brought against Imran.