scorecardresearch
 
Advertisement

Pakistan Political Crisis: PAK नेशनल असेंबली भंग करने के फैसले पर सुनवाई जारी, देखें

Pakistan Political Crisis: PAK नेशनल असेंबली भंग करने के फैसले पर सुनवाई जारी, देखें

पाकिस्तान में राजनीतिक संकट आज बुधवार को अहम मोड़ ले सकता है. पाकिस्तान का सुप्रीम कोर्ट आज फिर से मामले पर सुनवाई कर रहा है. कोर्ट को यह तय करना है कि इमरान खान के खिलाफ आए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करना और संसद को भंग करने का फैसला कितना सही था. पाकिस्तान के चीफ जस्टिस Ata Bandyal ने कहा है कि वह आज इस केस पर फैसला देना चाहते हैं. Ata Bandyal ने कहा कि MQM, Tehreek-e-Labeek, PTM, Jamaat-e-Islami को इस केस में पार्टी नहीं माना गया है. वहीं इमरान की पार्टी के वकील Babar Awan ने कहा कि Rah-e-Haq पार्टी और BAP भी संसद का तो हिस्सा हैं लेकिन केस का हिस्सा नहीं हैं.

Advertisement
Advertisement