scorecardresearch
 
Advertisement

Pakistan Political Crisis: आवाम को गुमराह करने में जुटी इमरान सरकार, खेला विदेशी ताकतों वाला दाव

Pakistan Political Crisis: आवाम को गुमराह करने में जुटी इमरान सरकार, खेला विदेशी ताकतों वाला दाव

इमरान सरकार बनाने के लिए हर कोशिश आजमा रहे हैं. ऐसे में अब इमरान ने सरकार गिराने के पीछे विदेशी ताकतों को होने का दाव भी खेला है. इमरान के पास वक्त कम है और सरकार गिरने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. कैसे इमरान सरकार के ऊपर खतरा मंडरा रहा है. इमरान के पास गठबंधन की 178 सीट हैं. अगर बागी सहयोगी दल की बात करें तो करीब 19 सांसद पार्टी का साथ छोड़ सकते हैं. ऐसे में आंकड़ा 159 पहुंच जाता है, इतना ही नहीं तहरीक के इंसाफ के 24 सांसद नाराज बताए जा रहे हैं. यही वजह है कि विपक्ष 210 सीटों का दावा कर रहा है.

Advertisement
Advertisement