scorecardresearch
 
Advertisement

Pakistan Political Crisis: इमरान खान की विदाई तय! इन संकेतों से तेज हुईं अटकलें

Pakistan Political Crisis: इमरान खान की विदाई तय! इन संकेतों से तेज हुईं अटकलें

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में एक बार फिर इतिहास खुद को दोहराने की तैयारी में है. इमरान की कुर्सी डोल रही है. इस्लामाबाद में आज की रैली में इमरान इस्तीफे जैसा कदम भी उठा सकते है. विपक्ष ने उनकी चारों तरफ से घेराबंदी कर ली है. ताकत दिखाने पर तुले इमरान असल में कमजोर हो चुके हैं. आजादी के बाद करीब करीब आधे वक्त तक सेना के शिकंजे में रहे पाकिस्तान के लिए आज का दिन काफी अहम है. गर्दिश से जूझते पाकिस्तान के साथ साथ प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए आगे की राह मुश्किल है. और ऐसे विकट मोड पर आज इमरान को बडा फैसला करना हैं. फैसला इस बात का कि विपक्ष के दबाव के बाद अपनी पारी के खात्मे का ऐलान करें या फिर कोर्ट से लेकर सेना तक से राहत की उम्मीद में अपने इस्तीफे की घडी को टालें.

In today's rally in Islamabad, Imran Khan can also take a step like resignation. The opposition has laid siege to them from all sides. Imran, who is bent on showing strength, has become really weak. Today is a very important day for Pakistan, which was in the grip of the army for almost half the time after independence.

Advertisement
Advertisement