पाकिस्तान में आज गजब की हलचल रही, ऐसा लग रहा था कि आज पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली में वोटिंग होगी और इमरान खान की सरकार गिर जाएगी, मगर ऐसा नहीं हुआ, ऐन वक्त पर स्पीकर ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया और इमरान खान ने राष्ट्रपति से सिफारिश करके संसद को भंग करा दिया, अब पाकिस्तान में सियासी हंगामा बरपा है. पाकिस्तान की संसद में 12 बजकर 50 मिनट पर खेल शुरू हुआ और 1 बजकर 43 मिनट पर असेंबली भंग भी हो गई. इमरान खान बार-बार कह रहे थे कि ये विदेशी साजिश है. देखें आज पाकिस्तान की संसद में क्या हुआ.