scorecardresearch
 
Advertisement

Imran Khan Road Show: शक्ति प्रदर्शन या फेयरवेल स्पीच? भीड़ जुटाकर क्या साबित करना चाहते हैं इमरान?

Imran Khan Road Show: शक्ति प्रदर्शन या फेयरवेल स्पीच? भीड़ जुटाकर क्या साबित करना चाहते हैं इमरान?

इमरान खान भले ही दम भर रहे हों कि उनके पास अभी भी तुरुप का इक्का बाकी है, जिसका इस्तेमाल वो वक्त आने पर करेंगे. लेकिन पाकिस्तान में तो अब इस बात की चर्चा हो रही है कि अगर इमरान खान नंबर नहीं जुटा पाए तो क्या होगा ? ऐसे में तीन विकल्प हो सकते हैं. पहला विकल्प तो ये है कि इमरान खान पीएम पद छोड़ दें और अपनी पार्टी PTI के ही किसी सांसद को पीएम बना दें. ऐसा करके इमरान बागी सांसदों को वापस अपने पक्ष में ला सकते हैं. दूसरा विकल्प ये है कि इमरान खान संसद को भंग कर दें और वक्त से पहले ही आम चुनाव की घोषणा कर दें.

Imran Khan may be suffocating that he still has the trump card left, which he will use when the time comes. But now it is being discussed in Pakistan that what will happen if Imran Khan is unable to collect numbers?

Advertisement
Advertisement