अविश्वास प्रस्ताव जीतने के बाद पाकिस्तान में साझा विपक्षी दल सरकार बनाने की तैयारी कर रहे हैं. आज प्रधानमंत्री पद के लिए विपक्ष अपने नेता का चुनाव करेगा. इस बीच, संसद की लड़ाई हारने के बाद इमरान खान सड़क पर शक्ति प्रदर्शन करने उतर गए हैं. इमरान खान की पार्टी ने पाकिस्तान के कई शहरों में प्रदर्शन किया. इमरान खान के समर्थन में इस्लामाबाद की सड़कों पर लोगों का सैलाब उमड़ आया. इमरान के समर्थन में समर्थकों की नारेबाजी से पूरा इस्लामाबाद गूजं रहा था. इमरान के समर्थन में हुई रैली में एक शख्स अपने डेढ़ महीने की बच्ची को लेकर पहुंच गया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.