पाकिस्तान में नया सवेरा हुआ है, सत्ता का नया सूरज चमका है. नई हुकूमत की तैयारी हो रही है. नया निजाम नई पारी शुरु करने जा रहा है क्योंकि कल आधी रात तक पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में नाटकीय घटनाक्रम चलता रहा. अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से बचने का दांव चलते रहे इमरान खान को आखिरकार वोटिंग का सामना करना पड़ा लेकिन इस शक्ति परीक्षण में भी इमरान खान की पार्टी पीटीआई वाक आउट कर गई. स्पीकर ने 174 वोटों के साथ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को पारित कर दिया और इस तरह इमरान सरकार औंधे मुंह गिर गई. इमरान खान ने पाकिस्तान की सत्ता गंवा दी है. पीएमएल (एन ) के नेता शाहबाज शरीफ का अगला पीएम बनना तय है. खबर आ रही है कि उनके नाम का औपचारिक ऐलान सोमवार को नेशनल असेंबली में ही किया जाएगा. देखें ये एपिसोड.