पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आज राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं. वे शाम 7.30 से 8.30 के बीच राष्ट्र को संबोधित कर सकते हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि अपने संबोधन के दौरान इमरान इमरजेंसी जैसा कोई चकित करने वाला कदम उठा सकते हैं. लेकिन इससे पहले इमरान सरकार के खिलाफ विपक्ष लामबंद हो गया. बिलावल भुट्टो, शाहबाज शरीफ और खालिद मसूद सिद्दीकी इसमें मौजूद रहे. देखें क्या कहा.