scorecardresearch
 
Advertisement

Imran Khan को सुप्रीम कोर्ट का झटका, व‍िपक्ष क्यों बता रहा अपनी जीत

Imran Khan को सुप्रीम कोर्ट का झटका, व‍िपक्ष क्यों बता रहा अपनी जीत

पाकिस्तान के सर्वोच्च अदालत ने इमरान खान को बड़ा झटका दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को असंवैधानिक बताया और अब 9 अप्रैल को नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी. इसके बाद इमरान खान को आखिरकार अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना ही पड़ेगा. 9 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे अविश्ववास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी. विपक्ष इसे अपनी बड़ी जीत बता रहा है. विपक्ष का दावा है कि संसद में पाक पीएम इमरान खान के पास बहुमत नहीं बची है. आशंका है कि अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई तो इमरान खान की कुर्सी जाना तय है. देखें ये पूरा वीडियो.

The Supreme Court of Pakistan has given its verdict and called the Deputy Speaker's decision unconstitutional. Now on April 9, the National Assembly will vote on the no-confidence motion against Imran Khan. The opposition is calling it their big victory. The opposition claims that Pak PM Imran Khan does not have a majority. Watch the video.

Advertisement
Advertisement