कहते हैं राजा वही होता है कि जो प्रजा के मन भाए, और राज वही करता है, जिसको जनता राज कराए. लेकिन इमरान खान से पाकिस्तान की जनता भी त्रस्त आ गई, लोग सड़कों पर खड़े होकर, बाज़ारों में खड़े होकर, सब्जी मंडियों में खड़े होकर, मीडिया के माइक पर, इमरान खान को कोसते नज़र आए और इमरान यही कहते रहे आपने घबराना नहीं है. इस वीडियो में देखें कैसे पाकिस्तान की जनता इमरान खान को पानी पीकर कोसती नजर आ रही है.