scorecardresearch
 
Advertisement

Pakistan Politics Crisis:'सीक्रेट चिट्ठी' बचाएगी इमरान खान की डूबती नैया? पाकिस्तानी पीएम ने झोंकी ताकत

Pakistan Politics Crisis:'सीक्रेट चिट्ठी' बचाएगी इमरान खान की डूबती नैया? पाकिस्तानी पीएम ने झोंकी ताकत

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के लिए कल का दिन अहम है. कल उनकी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में बहस शुरु होगी. लेकिन अब तक के नंबर गेम को देखे तो इमरान लगातार पिछड़ते जा रहे हैं. आज दिन भर अपने नंबर को दुरुस्त करने में इमरान सरकार ने सियासी ताश के पत्ते को कई बार मिलाया, लेकिन कामयाबी हासिल नहीं हुई. यहां तक कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख से मुलाकात भी की. लेकिन अबतक सस्पेंस बरकरार है कि आखिर कल इमरान का क्या होगा. पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख राशिद अहमद ने आज पूरी दुनिया को एक रहस्यमय चिट्ठी के बारे में बताया। दावा किया कि इस चिट्ठी में इमरान खान को संकट से निकालने की स्क्रिप्ट लिखी है.

Pakistan's Home minister Sheikh Rashid Ahmed today told the whole world about a mysterious letter. Claimed that in this letter a script has been written to get Imran Khan out of trouble.

Advertisement
Advertisement