इमरान खान तंत्र-मंत्र को लेकर बदनाम हुए तो बुशरा बीबी से मतभेद की खबरें भी आईं. दावे किए गए कि बुशरा से इमरान के रिश्ते बिगड़ गए हैं. पाकिस्तान की गली-गली में यही शोर है कि इमरान खान के हर फैसले में बुशरा बेगम का ही जोर है. जब इमरान खान सत्ता में आए तो भी बुशरा बेगम सुर्खियों में रहीं और जब विपक्ष दावा कर रहा है कि इमरान खान की विदाई पक्की है, तब भी बुशरा बीबी के चर्चे वाले पर्चे पाकिस्तान में बांटे जा रहे है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.