पाकिस्तान में चुनावी हलचल के बीच नवाज शरीफ के लौटने की उम्मीद की जा रही है. इस बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बताया है कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सुप्रीमो नवाज शरीफ अगले महीने देश लौटेंगे और कानून का सामना करेंगे. वह लंबे समय से पाकिस्तान के बाहर एक भगोड़े की जिंदगी जी रहे हैं. वह 2019 से ब्रिटेन में हैं और चंद महीने पहले ही संयुक्त अरब अमीरात की लंबी यात्रा कर वापस लौटे हैं.