scorecardresearch
 
Advertisement

Imran Khan को सुप्रीम कोर्ट का झटका, जानें फैसले के मायने

Imran Khan को सुप्रीम कोर्ट का झटका, जानें फैसले के मायने

पाकिस्तान में इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट ने झटका दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा डिप्टी स्पीकर का फैसला असंवैधानिक था. 9 अप्रैल को नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इमरान खान को अब आखिरकार अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना ही पड़ेगा. 9 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे सदन में अविश्ववास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी. कोर्ट ने नेशनल असेंबली को बहाल कर दिया है और वोटिंग के बारे में कहा कि सभी सदस्य इसमें भाग लें. विपक्ष का दावा है कि संसद में इमरान खान के पास अब बहुमत नहीं बची है. देखें ये पूरा वीडियो.

Pakistan Supreme Court has given a big shock to Imran Khan. The SC said that the decision of the Deputy Speaker was unconstitutional. Now on April 9, the National Assembly will vote on the no-confidence motion. The court has restored the National Assembly. Watch this full video.

Advertisement
Advertisement