scorecardresearch
 
Advertisement

Pakistan Political Crisis: वोटिंग से पहले इमरान खान के दो मंत्रियों ने ट्विटर पर लिखा - पूर्व मंत्री

Pakistan Political Crisis: वोटिंग से पहले इमरान खान के दो मंत्रियों ने ट्विटर पर लिखा - पूर्व मंत्री

आज पाकिस्तान के नेशनल असेंबली में इमरान खान की सरकार के खिलाफ लाये गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होने वाली है. कयास लगाए जा रहे हैं कि उसके पहले ही पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम अपना इस्तीफा पेश कर सकते हैं. इमरान खान के दो मंत्रियों ने ट्विटर पर अपना बायो बदल कर इन कयासों को हवा दे दी है. पाकिस्तान के बोल्ड मंत्री कहे जाने वाले फवाद चौधरी के साथ-साथ शाह महमूद कुरैशी ने ट्विटर पर खुद को पूर्व मिनिस्टर लिख दिया है. ये देखते हुए ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि संसद में वोटिंग होने से पहले ही वो हथियार डाल देंगे. देखें ये पूरी खबर.

Imran Khan's two ministers have changed their bio on Twitter. Fawad Chaudhry and Shah Mehmood Qureshi have changed their Twitter bio to a former minister. After this, there is an apprehension that Imran Khan will resign before the voting takes place in Pak's national assembly. Watch this full news.

Advertisement
Advertisement