इमरान को सत्ता से बेदखल करने में लगा विपक्ष लगातार दबाव बनाए हुए है. विपक्ष एकजुट है और इमरान सरकार की घेराबंदी की पूरी तैयारी है. विपक्ष का दावा है कि इमरान बहुमत खो चुके हैं और उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं, इमरान का कहना है कि वो अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करेंगे. इमरान के लिए ऐन वक्त पर मुश्किल और गहरी हो गई है. क्योंकि एमक्यूएम ने भी उसका साथ छोड दिया है. अब इमरान सरकार के साथ सिर्फ 164 सांसद बच गए हैं, तो उधर विपक्ष को 175 सांसदों का समर्थन दिख रहा है. बहुमत के लिए इमरान सरकार को कम से कम 172 सांसद चाहिए. अब देखना होगा कि इमरान खान क्या करेंगे.