पाकिस्तान में इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर कार्यवाही शुरू होने जा रही है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद संसद बहाल हुई, अब नेशनल असेंबली विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बहस होगी. बहुमत का टेस्ट भी आज ही होगा. विपक्ष के नेताओं का नेशनल असेंबली पहुंचना शुरू हो गया. अविश्वास प्रस्ताव से पहले विपक्ष की बैठक है, जिसमें 6 प्वॉइंट एजेंडा पर चर्चा होगी. इस बैठक में फ्लोर टेस्ट के साथ-साथ नए प्रधानमंत्री के चुनाव पर भी मंथन होगा. प्रधानमंत्री इमरान खान भी आज नेशनल असेंबली पहुंचेंगे. अविश्वास प्रस्ताव पर सामना करने से पहले इमरान ने कल फिर हुंकार भरी. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अफसोसनाक बताया. देखें