scorecardresearch
 
Advertisement

Imran Khan News: पाकिस्तानी संसद पर विपक्ष का कब्जा! देखें कैसा है अंदर का नजारा

Imran Khan News: पाकिस्तानी संसद पर विपक्ष का कब्जा! देखें कैसा है अंदर का नजारा

अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद विपक्षी नेताओं ने उग्र रूप धारण कर लिया है. वो संसद में ही डेरा जमाए हुए हैं. बताया जा रहा है कि करीब 6 हजार सिक्युरिटी पर्सन संसद की सुरक्षा के लिए वहां मौजूद हैं. इधर, शहबाज शरीफ ने इमरान खान पर हमला बोलते हुए कहा कि वो गद्दार हैं. देश को विभाजित करने और देश को गृहयुद्ध की ओर धकेलने का काम किया है. अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद पाकिस्तान में सियासी स्थिति बेहद टाइट हो गई है. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने जजों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में आज मचे सियासी घमासान पर चर्चा होगी.

The political situation in Pakistan has become very tight after the no-confidence motion was rejected. The Chief Justice of the Supreme Court has called a meeting of judges. The political turmoil that took place today will be discussed in this meeting. Here, a strange situation has arisen in the Parliament. National Assembly is captured by the opposition.

Advertisement
Advertisement