पाकिस्तान में आर-पार की लड़ाई देखी जा रही है जहां एक तरफ इमरान खान के समर्थक हैं तो वहीं दूसरी तरफ इमरान खान के विरोधी. हाल ही में पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने इमरान को रिहा किया था. इमरान को रिहा करने वाले चीफ जस्टिस को हटाने की तैयारी हो रही है. PAK संसद में आएगा निंदा प्रस्ताव पेश किया गया है. पाकिस्तान की संसद में खुलेआम उठी इमरान को फांसी देने की मांग. देखें क्या बोले राजा रियाज अहमद खान.
Pakistan is witnessing huge politics after the arrest of former PM Imran Khan. The preparations are in full swing to remove the Chief Justice who released Imran. PAK will come in the Parliament, a motion of condemnation has been presented. Raja Riyaz Ahmed Khan raised demand of hanging Imran Khan.