scorecardresearch
 
Advertisement

इमरान की पत्नी बुशरा बीवी हाईकोर्ट में हुईं पेश, तुरंत कैसे म‍िल गई बेल? उठे सवाल

इमरान की पत्नी बुशरा बीवी हाईकोर्ट में हुईं पेश, तुरंत कैसे म‍िल गई बेल? उठे सवाल

पाकिस्तान में जिस तरह की सिसायत और सरगर्मी चल रही है, पूरी दुनिया उसके बारे में जानना चाहती है और आज पाकिस्तान में सियासत दानों से लेकर इमरान खान के तमाम दुश्मनों के बीच सिर्फ और सिर्फ उनकी बेगम बुशरा बीबी की चर्चा है. आज सबको लग रहा था कि जिस अल कादिर ट्रस्ट घोटाला केस में इमरान खान गिरफ्तार हुए थे, उनकी पत्नी बुशरा बेगम की भी गिरफ्तारी हो जाएगीं लेकिन लाहौर हाईकोर्ट में जिस तरह से बुशरा बीबी की पेशी हुई और फिर 23 मई तक के लिए ज़मानत मिल गई.

Pakistan's politics has been stirred with new controversies each day. It got intensified after Bushra Bibi, wife of Imran Khan was produced in Lahore court and later on released on the same day in the Al Qadir Trust scam case. Now, Maryam Nawaz has raised questions on her bail. Watch this report.

Advertisement
Advertisement