कटोरा लेकर दुनिया भर में भीख मांगने वाले पाकिस्तान में आटे-दाल के लिए जबरदस्त गुस्सा है. अब तो पाक अधिकृत कश्मीर में पाकिस्तान सरकार के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा फूटा है. ये गुस्सा महंगाई के खिलाफ है. आटे-दाल के चढ़ते भाव पर है, रोजी-रोटी के लिए है, तंगहाली पर है. गिलगित बालटिस्तान में नाराज लोगों ने आगजनी की है. पाकिस्तान सरकार के खिलाफ नारे लगाए हैं.
Pakistan Prime Minister Shehbaz Sharif, in an interview, said the country has 'learnt its lesson' from wars with India. Watch this video to know more.