scorecardresearch
 
Advertisement

Pakistan में बवाल, मौलाना साद के समर्थकों की सुरक्षाबलों से जगह-जगह भिड़ंत

Pakistan में बवाल, मौलाना साद के समर्थकों की सुरक्षाबलों से जगह-जगह भिड़ंत

मौलाना साद रिजवी के समर्थकों और पुलिस के बीच पाकिस्तान के कई शहरों में टकराव हो गया. मौलाना की गिरफ्तारी पर भड़के समर्थक पाकिस्तान में कट्टरपंथियों और पुलिस के बीच हुए हिंसक टकराव में दो प्रदर्शनकारी और एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. लाहौर में इस्लामी पार्टी तहरीक-ए-लबैक पाकिस्तान के प्रमुख मौलाना साद रिजवी की सोमवार को हुई गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन हुए हैं. रिजवी के समर्थकों के साथ रात भर पुलिसकर्मियों का टकराव हुआ. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गुलाम मुहम्मद डोगर ने बताया कि लाहौर के समीप शहादरा कस्बे में हुए टकराव में 10 पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Supporters of an extremist religious group in Pakistan protested in several cities of the country after its chief was arrested by the police. Saad Rizvi, who is the chief of Tehreek-i-Labbaik Pakistan (TLP), was arrested in the eastern city of Lahore. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement