और बात करते हैं पाकिस्तान के एक मसखरे मंत्री की. पाकिस्तान में इन दिनों रेल मंत्रालय शेख रशीद अहमद संभाल रहे हैं, और पाकिस्तान में रेल से कहीं ज्यादा तेज शेख रशीद की जुबान चलती है. शेख रशीद जब भी टीवी पर आते हैं, ऐसे ऐसे चुटकुले सुनाते हैं कि आप हंसी न रोक पाएं, आज शेख रशीद ने अपनी तरफ से तो भारत को परमाणु हमले की धमकी दी, मगर उनकी धमकी किसी चुटकुले से कम नहीं थी. आप भी ये धमकी सुनिए, और हंसी रोक कर दिखाइए.
Pakistan controversial federal minister Sheikh Rasheed has threatened India with a nuclear war. In an interview to a television channel Sheikh Rasheed admitted that the Indian Army is far superior to the Pakistan Army in conventional warfare. Therefore, Pakistan is working on miniaturised nuclear weapons. Watch video.