scorecardresearch
 
Advertisement

इसी 'व्हाइट हाउस' में रहता है दाऊद! पाक का बड़ा कबूलनामा

इसी 'व्हाइट हाउस' में रहता है दाऊद! पाक का बड़ा कबूलनामा

पाकिस्तान ने एफएटीएफ की ग्रे सूची से बाहर निकलने की खातिर 88 आतंकी समूहों और आतंकवादियों के खिलाफ कड़े प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है जिसमें भारत में मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम का नाम भी शामिल है. दाऊद इब्राहिम का नाम पाकिस्तान की ओर से जारी नामित सूची में शामिल है. सबसे खास बात यह है कि पाक सरकार की ओर से जारी सूची में दाऊद के नाम के साथ दस्तावेज में उसका पता व्हाइट हाउस, कराची बताया गया है.

Pakistan has admitted that Most wanted fugitive, Dawood Ibrahim is in Karachi. Dawood Ibrahim is in the list of internationally wanted terrorists. Pakistan has mentioned Dawood Ibrahim's address is in Karachi.

Advertisement
Advertisement