अफगानिस्तान पर 2 दिनों में 2 बड़ी कूटनीतिक बैठकें हुईं. एक बैठक भारत के नेतृत्व में 8 देशों के सुरक्षा प्रमुखों ने की और दूसरी बैठक पाकिस्तान की धरती पर हुई. दोनों बैठकों का घोषित लक्ष्य था अफगानिस्तान के हालात की बेहतरी के लिए अंतरराष्ट्रीय कोशिशें करना. लेकिन भारत में बैठक के बाद 12 सूत्री दिल्ली घोषणापत्र तैयार हुआ ताकि अफगानिस्तान में मानवाधिकार की रक्षा हो और आतंकवाद पर रोक लगे जबकि इसके ठीक उलट पाकिस्तानी बैठक में तालिबान को मान्यता देने को लेकर दुनिया को धमकी दी गई. देखें वीडियो.
In Islamabad, Troika Plus Meeting was held on Thursday in which senior diplomats from the US, China, and Russia participate to discuss the situation in Afghanistan. During the meet, Pakistan foreign minister Shah Mahmood Qureshi Taliban were interested in having communication with the world so that their government is recognized. Watch the video to know more.